Prem Dhawan
प्रेम धवन
प्रेम धवन (13 जून 1923-7 मई 2001) का जन्म अम्बाला में हुआ और लाहौर में स्नातक की शिक्षा पूरी की। प्रेम धवन गीतकार, संगीतकार और नृत्य निर्देशक थे । प्रेम धवन ने हिन्दी फिल्मों के लिये कई मशहूर गीत लिखे जो आज भी हर हिंदुस्तानी की जुबा पर है। मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी इनके सहपाठी थे और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल सीनियर छात्र थे। प्रेम धवन ने पंडित रवि शंकर से संगीत एवं शांति रॉय बर्धन से नृत्य की शिक्षा ली। भारत सरकार द्वारा प्रेम धवन को 1970 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रेम धवन के मशहूर गीत
- जिद्दी
- चंदा रे जा रे जारे
- शहीद
- ए वतन, ए वतन- हमको तेरी कसम
- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
- पगड़ी सम्भाल जट्टा
- जोगी तेरे प्यार में
- मेरा रंग दे बसंती चोला
- पवित्र पापी
- तेरी दुनिया से होके मजबूर चला