Desh Bhakti Geet

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

desh-bhakti-geet

आपके लिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर देश भक्ति (Patriotic) गीत व कविता प्रस्तुत है। हर भारतीय के लिए देश प्रेम की भावना अति महत्वपूर्ण होती है जिसको व्यक्त करने के लिए वह देश भक्ति के गीत व कविता गाता है। 

प्रस्तुत है आप के लिए चुनिंदा देश भक्ति गीत व कविता

ऐ मेरे वतन के लोग

सारे जहाँ से अच्छा

वन्दे मातरम्

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया

ये देश है वीर जवानों का

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों

ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी

है प्रीत जहाँ की रीत सदा

ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन

संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं

मेरा रंग दे बसंती चोला

नन्हां मुन्ना राही हूँ

अपनी आज़ादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं

आई लव माय इंडिया

जिस देश में गंगा बहती है

ऐसा देस है मेरा

दे दी हमें आजादी

भारत हमको जान से प्यारा है

मेरे देश की धरती

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन

होठों पे सच्चाई रहती है

ये चमन हमारा अपना है

देश की धरती ने ललकारा

मत रो माता, लाल तेरे बहुतेरेर

आ अब लौट चलें

मेरा जूता है जापानी

मेरा नाम राजू घराना अनाम

बोस - The Forgotten Hero (2005) - आज़ादी

इन्साफ की डगर पर - गंगा जमुना

अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों - हकीकत

हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के - जागृति

जय जननी ने भारत माँ - धरम पुत्र

कदम कदम बढाये जा

मेरे दुश्मन मेरे भाई - बॉर्डर

यह जो देश है मेरा - स्वदेस

बढ़ते चलो, बढ़ते चलो, बढ़ते चलो जवानो - हमराही

Jane Mane Kavi (medium-bt) Hindi Kavita (medium-bt) Desh Bhakti Kavita (link)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!