हिन्दी लोक गीत
Hindi Lok Geet
लोकगीत भारत के सभी राज्यों में अपनी अपनी भाषा में लोकगीत का प्रमुख स्थान रहा है, भगवान श्री राम या श्री कृष्ण के समय काल में भी लोकगीतों का प्रमुख स्थान रहा है अधिकतर लोग अपनी खुशी को लोकगीतों के द्वारा व्यक्त करते हैं रामनवमी और कृष्णा अष्टमी के अवसर पर भी भोजन के साथ सोहर गाने की परंपरा रही है।
अलग-अलग राज्यों में अपनी-अपनी भाषाओं के अनुरूप इसको बहुत ही सुंदर ढंग से गाया जाता है यह हमारी भारत की एक बहुत ही अद्भुत कला है।आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही लोकगीत प्रस्तुत कर रहे हैं आशा करते हैं आपको पसंद आएंगे और आप अपने मित्रों और प्रिय जनों में इसको शेयर करेंगे।