Usha Kiran - उषा किरण

Hindi Kavita
0

Hindi Kavita
हिंदी कविता

usha-kiran

 

Usha Kiran ka jeevan parichay
उषा किरण का जीवन परिचय

डॉ० उषा किरण (07 सितम्बर 1957)  का जन्म नगीना ( बिजनौर) उ०प्र० मे हुआ ।  शिक्षा व कार्य-क्षेत्र मे लगभग चालीस वर्षों का अध्यापन अनुभव अनेक शोधार्थियों ने निर्देशन में पी- एच० डी० उपाधि प्राप्त की। 

 

  • एम० ए० (चित्रकला एवम् संस्कृत), पी- एच० डी 
  • पूर्व विभागाध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रॉफेसर, ललित- कला विभाग , मेरठ कॉलेज, मेरठ। 
  • चित्रकला एवम् लेखनी पर समान अधिकार । अनेक शहरों में आयोजित कला- प्रदर्शनियों में कृतियों को सराहा गया।
  • कविता एवं रेखांकन-संग्रह "ताना- बाना” (2019) एवं साझा-संग्रह के रूप में पाँच पुस्तकें (काव्य-संग्रह) प्रकाशित ।
  • अनेक प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं जैसे: अहा जिंदगी, सारिका, कादम्बिनी, मनोरमा, ज्ञानोदय, शिवना- साहित्यिकी इत्यादि में कहानी, कविता एवम् आलेख प्रकाशित ।
  • साहित्य, कला, अध्यात्म एवम् संगीत में गहन रुचिइन क्षेत्रों में योगदान हेतु संस्कार-भारती, अवन्तिका, अग्निपथ, ऑल-इंडिया कॉन्फ्रेन्स ऑफ इन्टीलेक्चुअल्स , अखिल-भारतीय महिला साहित्य समागम इत्यादि लब्ध प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित व पुरस्कृत।

 


आपको अभिव्यक्ति के लिए एक माध्यम हमेशा कम पड़ जाता है । इसीलिए पेंटिंग, कविता, कहानी, संगीत कई माध्यमों को चुनना पड़ता है। 
 

संस्मरण - उषा किरण

Sansmaran - Usha Kiran

जब फागुन रंग झमकते थे...!!

पाती ताताजी के नाम

उषा किरण की चुनिंदा और कहानियां

Usha Kiran ki Selected Kavita aur Kahaniya

बताना था न पापा...!

चले जा रहे हैं

गुप्त-गोदावरी

हे शिव शम्भु...!

अनकही टी सैट

 

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!