अनवर फर्रुखाबादी Anwar Farrukhabadi

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

anwar-Farrukhabadi

अनवर फर्रुखाबादी का जीवन परिचय
Anwar Farrukhabadi ka jeevan parichay

अनवर फर्रुखाबादी (19  जुलाई, 1928 - जून 29, 2011 ) आपको लोग "फ़ना" नाम से जानते है।  अनवर फर्रुखाबादी एक सूफी कवि थे।  उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद के अनवर फर्रुखाबादी अपनी ग़ज़ल, गीत, कविता और क़वाली के लिए बगत मशहूर थे। 

अनवर फर्रुखाबादी की ख्याति कई देशो मे थी , आपने भारतीय सिनेमा (Bollywood ) मे भी अपना योगदान दिया।  अनवर फर्रुखाबादी के लिखे गीत आज भी भारतीयों के दिल मे अपना स्थान रखते है। 

अनवर फर्रुखाबादी के लिखे गीत व ग़ज़ल देश व  विदेश के मशहूर गायको द्वारा गाये गए है। 

अनवर फर्रुखाबादी मशहूर गीत :

मशहूर दास्ताँ है शहादत  हुसैन की (मर्सिया ,  नोहा )
यह  जो हल्का हल्का सरूर है 

अनवर फर्रुखाबादी कुछ रचनाएँ

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!