Mahiye Nida Fazli | माहिये निदा फ़ाज़ली

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

Mahiye Nida Fazli
माहिये निदा फ़ाज़ली

अल्लाह कहाँ है तू?
फिर भी जहाँ तू है
क्या सच है वहाँ है तू?

क्या ख़ूब ज़माना है
जितनी हकीकत है
उतना ही फ़साना है

छज्जे पर कबूतर है
थूप में है क़ासिद
हुजरे में क़लंदर है

डाली पे परिन्दा है
आँखों में भर लीजे
मंज़र अभी ज़िन्दा है

तन्दूर में रोटी है
भूख अधरमी है
दाढ़ी है न चोटी है
nida-fazli



ताले में लगी चाबी
भय्या की थाली में
गुड़ रखने लगी भाभी

पागल है मिराक़ी है
मुर्दा है न ज़िन्दा
ये बच्चा इराक़ी है

बेनाम सा मरक़द है
मिट्टी हुई मिट्टी
अब जंग न सरहद है

सतरंगी दोपट्टा है
देखे जो न मुड़ के
वो उल्लू का पट्ठा है

सुर हँसी का लहराया
राधा की गागर में
फिर चाँद उतर आया

हक़गोई का हामी है
नालाँ हैं सब इससे
आईना हरामी है

हर द्वार पे मेला है
द्वार के पीछे तो
हर कोई अकेला है

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Nida Fazli) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!