श्वास में बसी तुम - सुव्रत शुक्ल Shvas mai basi tum - Suvrat Shukla

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

Suvrat-Shukla


श्वास में बसी तुम - सुव्रत शुक्ल
Shvas mai basi tum - Suvrat Shukla


तुम हो मेरी ज्योति नेत्र की, तुम्हीं आस और श्वास हो।
श्वास-श्वास में वास तुम्हारा , तुम्हीं हृदय के पास हो।।

शशि समान स्निग्ध वर्णमय, युगल नयन कारे-प्यारे।
गजगामिनी पद बढ़े तुम्हारे, उस छवि पर जाएं वारे।
पीकर भी रहती अशांत ,तुम वही ह्रदय की प्यास हो।
श्वास-श्वास में वास तुम्हारा, तुम्हीं हृदय के पास हो।।

तीर्थ, पुण्य, भगवान सभीकुछ , तुममें सदा समाए हैं।
वास हृदय में दे दो अपने, शरण तुम्हारे आएं हैं।
नष्टप्राय इस क्षीणकाय में, जीवन का आभास हो।
श्वास-श्वास में वास तुम्हारा , तुम्हीं हृदय के पास हो।।

जीवन करते तुम्हें समर्पण, सात जन्म हो एक हो।
तुम्हीं मिलो, कुछ और न चाहूं, यही साथ बस नेक हो।
मन मेरा आराधे तुमको, हृदय तुम्हारा वास हो
श्वास-श्वास में वास तुम्हारा , तुम्हीं हृदय के पास हो।।


(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Suvrat Shukla) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!