वसीम बरेलवी - परिचय Wasim Barelvi Introduction

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

Wasim-Barelvi

वसीम बरेलवी का जीवन परिचय
Wasim Barelvi ka jivan parichay

वसीम बरेलवी का जन्म 18 फ़रवरी, 1940 मे उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ। वसीम बरेलवी साहब मशहूर एवं प्रसिद्ध उर्दू जुबान के शायर हैं. पेशे से प्रोफ़ेसर थे। वसीम बरेलवी ने अधिकांश शिक्षा बरेली में प्राप्त की। वसीम बरेलवी बहुत ही कम उम्र में कविता की ओर आकर्षित हो गए थे। उर्दू साहित्य में परास्नातक करने के बाद, उन्होंने वहां उर्दू साहित्य की पढ़ाई शुरू कर दी। बाद मे वह बरेली कॉलेज के उर्दू विभाग के एक सहायक प्रोफेसर और उर्दू के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट बन गए। शिक्षण के अलावा बरेलवी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुशायरों में प्रतिभाग लेते थे। 
उन्हें कई अनुकरणीय कविताओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने उर्दू में 6 से अधिक और हिंदी में 2 कविता संग्रहों को प्रकाशित किया है।
भारत सरकार द्वारा उन्हें उर्दू भाषा के प्रचार के लिए राष्ट्रीय परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2016 में, उन्हें अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) द्वारा उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के लिए नामंकित किया गया था। 
  

वसीम बरेलवी की ग़ज़ल संग्रह Wasim Barelvi Selected Gazal

मेरा क्या - वसीम बरेलवी

वसीम बरेलवी की चुनिंदा ग़ज़ल

लोकप्रिय और चुनिंदा शेर वसीम बरेलवी

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!