शरीर कविता फसलें और फूल - भवानी प्रसाद मिश्र Sharir Kavita Faslein Aur Phool - Bhawani Prasad Mishra

Hindi Kavita

Hindi Kavita
हिंदी कविता

शरीर कविता फसलें और फूल - भवानी प्रसाद मिश्र 
Sharir Kavita Faslein Aur Phool - Bhawani Prasad Mishra

गीत-आघात - भवानी प्रसाद मिश्र

तोड़ रहे हैं
सुबह की ठंडी हवा को
फूट रही सूरज की किरनें
 
और
नन्हें-नन्हें
पंछियों के गीत
 
मज़दूरों की
काम पर निकली टोलियों को
किरनों से भी ज़्यादा सहारा
गीतों का है शायद
 
नहीं तो
कैसे निकलते वे
इतनी ठंडी हवा में !
Bhawani-Prasad-Mishra

 

आँखें बोलेंगी - भवानी प्रसाद मिश्र

जीभ की ज़रूरत नहीं है
 
क्योंकि कहकर या बोलकर
मन की बातें ज़ाहिर करने की
सूरत नहीं है
 
हम
बोलेंगे नहीं अब
घूमेंगे-भर खुले में
 
लोग
आँखें देखेंगे हमारी
आँखें हमारी बोलेंगी
 
बेचैनी घोलेंगी
हमारी आँखें
वातावरण में
 
जैसे प्रकृति घोलती है
प्रतिक्षण जीवन
करोड़ों बरस के आग्रही मरण में
 
और
सुगबुगाना पड़ता है
उसे
 
संग से
शरारे
छूटने लगते हैं
 
पहाड़ की छाती से
फूटने लगते हैं
झरने !
 

देखो कि - भवानी प्रसाद मिश्र

रात को
दिन को
अकेले में और मेले में
 
तुम
गुनगुनाते रहना
क्योंकि देखो
 
गुनगुना रही हैं
वहाँ मधुमक्खियाँ
नीम के फूलों को चूसते हुए
 
और महक रहे हैं
नीम के फूल ज़्यादा-ज़्यादा
देकर मधुमक्खियों को रस !
 

कला-1 - भवानी प्रसाद मिश्र

कला वह है
जो सत्य के अनुरूप हो
और
 
उठानेवाली हो
हमारी
पीढ़ियों को
 
यों तो हर लापरवाह
साधन बना सकता है
गिरने का सीढ़ियों को !
 

कला-2 - भवानी प्रसाद मिश्र

कोई अलौकिक ही
कला हो किसी के पास
तो अलग बात है
 
नहीं तो साधारणतया
कलाकार को तो
लौकिक का ही सहारा है
 
लौकिक के सहारे
लोकोपयोगी रचना ही
करनी है
 
और ऐसा करते-करते
जितनी अलौकिकता आ जाए
उतनी अपने भीतर भरनी है
 
कई लोग
लोगों को किसी
खाई की तरफ़ ले जाएँ
 
ऐसी कुछ चीज़ें
अलौकिक कला कहकर
रचते हैं
 
मगर इस तरह
न लोक बचता है
न वे बचते हैं
 
सब कुछ विकृत
होता है
उनकी कृतियों से
 
ख़ुद भी मरते-मरते
भयभीत होते हैं वे
अपनी रचना की स्मृतियों से !
 

संगीत - भवानी प्रसाद मिश्र

अमरूद से
आम पर
जा रही है गिलहरी
 
आते-जाते
गा रही है गिलहरी
 
इस किचकिच को संगीत
हाँ कह सकते हैं
 
भाव है इसमें
भावना है भय है
चिंता है स्नेह है लय है !
 

अकर्ता - भवानी प्रसाद मिश्र

तुम तो
जब कुछ रचोगे
तब बचोगे
 
मैं नाश की संभावना से रहित
आकाश की तरह
असंदिग्ध बैठा हूँ !
 

ममेदम - भवानी प्रसाद मिश्र

मेरे चलने से
हुए हो तुम
पथ
 
और
रथ हुए हो तुम
मेरे रथी होने से
 
रात बनोगे तुम
मेरे सोने से
और प्रभात मेरे जागने से !
 

चुपचाप उल्लास - भवानी प्रसाद मिश्र

 
हम रात देर तक
बात करते रहे
जैसे दोस्त
बहुत दिनों के बाद
मिलने पर करते हैं
 
और झरते हैं
जैसे उनके आस पास
उनके पुराने
गाँव के स्वर
और स्पर्श
और गंध
और अंधियारे
 
फिर बैठे रहे
देर तक चुप
और चुप्पी में
कितने पास आए
कितने सुख
कितने दुख
कितने उल्लास आए
और लहराए
हम दोनों के बीच
चुपचाप !
 

क्यों टेरा - भवानी प्रसाद मिश्र

 
मेरा लहरों पर डेरा
तुमने तट से मुझे
धरती पर क्यों टेरा
 
दो मुझे अब मुझे
वहाँ भी वैसी
उथल-पुथल की ज़िन्दगी
 
आदत जो हो गई है
डूबने उतराने की
तूफ़ानों में गाने की
 
लाओ धरो मेरे सामने
वैसी उथल-पुथल की ज़िन्दगी
और तब कहो आओ
 
मेरा लहरों पर डेरा
तुमने मुझे तट से
धरती पर क्यों टेरा !
 

पीताभ किरन-पंछी - भवानी प्रसाद मिश्र

 
दूसरे सारे पंछी
अपने सारे गीत
गा चुके हैं
 
रक्त और नील
सारे फूल
मेरे आँगन में आ चुके हैं
 
सुनाई नहीं दी
एक तुम्हारी ही बोली
ओ पीताभ किरण पंछी
 
ओ ठीक कविता की सहोदरा
फूल और गीत और धरा
सब जैसे धाराहत हैं इस घटना से
 
अनुक्षण रत हैं सब
तुम्हारी
प्रतीक्षा में !
 

आश्वस्त - भवानी प्रसाद मिश्र

 
हम
रात-भर तैरेंगे
 
और अगर
डूब नहीं गए
सवेरे तक
 
तो कोई न कोई
डोंगी छोटी
या बड़ी कोई नौका
 
फिर देगी हमें मौक़ा
धरती पर पहुँचकर
उठल-पुथल करने का !

संगाती - भवानी प्रसाद मिश्र

नहीं
रामचरण नहीं था
न मदन था न रामस्वरूप
 
कोई और था
उस दिन
मेरे साथ
 
जिसने
सतपुड़ा के जंगलों में
भूख की शिकायत की न प्यास की
 
जिसने न छाँह ताकी
न पूछा कितना बाक़ी है अभी
ठहरने का ठिकाना और

सिर्फ़ दो - भवानी प्रसाद मिश्र

होने को
सिर्फ़ दो हैं हम
 
मगर
कम नहीं होते दो
 
जब चारों तरफ़
कोई और न हो !
 

स्वप्न-शेष - भवानी प्रसाद मिश्र

सपनों का क्या करो
कहाँ तक मरो
इनके पीछे
 
कहाँ-कहाँ तक
खिंचो
इनके खींचे
 
कई बार लगता है
लो
यह आ गया हाथ में
 
आँख खोलता हूँ
तो बदल जाता है दिन
रात में !
 

अंदाज़ - भवानी प्रसाद मिश्र

अंदाज़ लग जाता है
कि घिरने वाले हैं बादल
फटने वाला है आसमान
 
ख़त्म हो जाने वाला है
अस्तित्व
सूर्य का
 
इसी तरह
सुनाई पड़ जाता है स्वर
परिवर्तन के तूर्य का
 
कि छँटने वाले हैं बादल
साफ़ हो जाने वाला है फिर
आसमान
 
और गान
फिर गूँजने वाले हैं
पंछियों के और हमारे !
 

भले आदमी - भवानी प्रसाद मिश्र

 
भले आदमी
रुक रहने का पल
अभी नहीं आया
 
बीज जिस फल के लिए
तूने बोया था वह फल
अभी नहीं आया तेरे वृक्ष में
 
टूटती हुई साँस की डोर को
अभी जितना लंबा खींच सके
खींच
 
सींच चुका है तू
वृक्ष को अपने पसीने से
अब अपने ख़ून से सींच !
 

समझो भी - भवानी प्रसाद मिश्र

 
कई बार लगता है
अकेला पड़ गया हूँ
 
साथी-संगी विहीन
क्या हाने हनूँगा
 
तुम्हारे मन के लायक़
मैं कैसे बनूँगा
 
शक्ति तुमने दी है मगर
साथी तो चाहिए आदमी को
 
आदमी की इस कमी को समझो
उसके मन की इस नमी को समझो
जो सार्थक नहीं होती बिन साथियों के !
 

सावधान - भवानी प्रसाद मिश्र

 
जहाँ-जहाँ
उपस्थित हो तुम
 
वहाँ-वहाँ
बंजर
कुछ नहीं रहना चाहिए
 
निराशा का
कोई अंकुर फूटे जिससे
तुम्हें
ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए !
 

घर और वन और मन - भवानी प्रसाद मिश्र

हवा
मेरे घर का चक्कर लगाकर
अभी वन में चली जाएगी
 
भेजेगी मन तक
बाँस के वन में गुँजाकर
बाँसुरी की आवाज़
एक हो जाएँगे
इस तरह
घर और वन और मन
 
हवा का आना
हवा का जाना
गूँजना बंसी का स्वर !
 

आत्म अनात्म - भवानी प्रसाद मिश्र

समझ में आ जाना
कुछ नहीं है
 
भीतर समझ लेने के बाद
एक बेचैनी होनी चाहिए
कि समझ
 
कितना जोड़ रही है
हमें दूसरों से
 
वह दूसरा
फूल कहो कविता कहो
पेड़ कहो फल कहो
 
असल कहो बीज कहो
आख़िरकार
आदमी है !
 

मित्रता और पवित्रता - भवानी प्रसाद मिश्र

 
आडम्बर में
समाप्त न होने पाए
पवित्रता
 
और समाप्त न होने पाए
मित्रता
शिष्टाचार में
 
सम्भावना है
इतना-भर
अवधान-पूर्वक
 
प्राण-पूर्वक सहेजना है
मित्रता और
पवित्रता को !

पूर्णमदः - भवानी प्रसाद मिश्र

हर बदल रहा आकार
मेरी अंजुलि में
आना चाहिए
 
विराट हुआ करे कोई
उसे मेरी इच्छा में
समाना चाहिए !
 

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Bhawani Prasad) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!