सुप्रभात संदेश Good Morning Message

Hindi Kavita

❤ good morning guldasta | गुड मॉर्निंग गुलदस्ता | सुप्रभात संदेश ❤

सुप्रभात-संदेश

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है ।

💕

सूर्य बोलता नहीं उसका
प्रकाश परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे
वही आपका परिचय देगे ।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।
(ads)
good-morning

❤ सुप्रभात Hindi SMS, बेस्ट गुड मॉर्निंग ❤

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो ।

💕

उनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की;
उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात !

good-morning

(nextPage)

💕

❤ Hindi Suprabhat Message ❤

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों”की याद आ ही जाती है ।

💕

सूर्य बोलता नहीं उसका
प्रकाश परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे
वही आपका परिचय देगे ।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।
good-morning

❤ बेस्ट गुड मॉर्निंग, good morning ❤

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात !

💕

किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर
आशा की
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं।
🙏🌹शुभ प्रभात🌹🙏”
good-morning

❤ Hindi Suprabhat Message ❤

पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है””
“”जिसको समस्या न हो””
💥 “”और”” 💥
“”पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है””
“”जिसका कोई समाधान न हो…👍👍
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।👢
🌹 शुभप्रभात 🌹
🌹 Gòòď Mòŕñìñģ 🌹
💘 🙏🙏🙏💘…..”

💕

बचपन ही अच्छा था,
घडी सिर्फ पापा के पास थी
आैर वक़्त हमारे पास
💐🌞 सुप्रभात 🌞 💐”
good-morning

(nextPage)

💕

❤ सुप्रभात Hindi SMS ❤

खुश होना है तो तारीफ सुनिए…
और
बेहतर होना है तो निंदा…
🌹 “”लोग””
आपसे नहीं
आपकी स्थिति
से 🤝हाथ मिलाते हैं
यही जीवन का कड़वा सत्य है।
🌹❣ शुभ दिन ❣🌹”

💕

दुनियाँ की सबसे
अच्छी किताब हम स्वयं हैं
खुद को पढ़ने की कोशिश कीजिए
सब समस्याओं का
समाधान मिल जाएगा…
🌹 सुप्रभात🌹”

good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

विचार ऐसे रखो की तुम्हारे
विचारो पर भी किसी को विचार करना पड़े
समुद्र बनकर क्या फायदा
बनना है तो छोटा तालाब बनो
जहाँपर शेर भी पानी पीयें तो
गर्दन झूकाकर
🌿🌼 सुप्रभात 🌼🌿
☕☕Good morning ☕☕”

💕

😊मुस्कुरा कर देखने, और देख कर मुस्कुराने मे बड़ा फर्क है..
नतीजे बदल जाते है और कभी कभी रिश्ते भी..!✍
🙏सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।💐”

good-morning

❤ good morning quotes, good morning image ❤

🌷🌷शुभप्रभात🌷🌷, 🌷🌷..🌷🌷..🌷🌷
जैसे सूर्योदय के होते ही;
अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्‍नता से;
सारी बाधाऍं शांत हो जाती ।
Good Morning!
🌷🌷सुप्रभात !🌷🌷

💕

🍀🌸Good morning🌸🍀
भूख तो रिश्तों को भी लगती है
“”वक्त “”और “”प्यार “”
अगर
नहीं परोसोगे
तो जल्द ही खत्म हो जाएंगे
🌹🌴शुभ प्रभात🌴🌹”

good-morning

(nextPage)

💕

❤ Good Morning SMS in Hindi ❤

🌺💐Good Morning💐🌺
🌱 समय और जिन्दगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का
सदुपयोग सिखाती
है और..
समय हमें जिन्दगी
की कीमत सिखाता
है ।🌱
☘🍁 शुभ प्रभात🍁☘
🍁🙏 आपका दिन शुभ हो !🙏🍁

💕

सच्चे लोगो पर भी उतना ही विश्वास रखिये…
जितना दवाइयों पर रखते हैं…
बेशक थोड़े कड़वे होंगे..
पर आपके लिये फ़ायदेमंद ही होंगे।।
🌹 सुप्रभात 🌹
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

🌺 सुप्रभात 🌺
शरीर सुंदर हो या ना हो….
पर शब्दों को जरूर सुंदर होना चाहिए..,
क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते हैं…
पर शब्दों को नहीं भूलते…!!
🌹🙏सप्रेम नमस्ते🙏🌹”

💕

सुप्रभात
☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃.
🌹 एक प्यार भरा सँदेश 🌹
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे
. और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे….!!
! 🐚☀🐚
🐾स्नेह वंदन🐾
good-morning

❤ Good Morning SMS in Hindi - सुप्रभात ❤

लोग हमारी बुराई करे,,,,,
और हम दुखी हो जाएं
लोग हमारी तारीफ करें,,,,,
और हम खुश हो जाएं,
तो क्या हमारे सुख- दुख
का स्विच लोगों के हाथ में है।
कोशिश करें ये
स्विच हमारे हाथ में हो।
🌹 शुभ प्रभात 🌹 जय राम जी की

💕

सुप्रभात!
आपको, पूरे परिवार को इस सुबह की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आप सब को स्वस्थ, समृद्ध और सुखी बनाएँ रखे।
मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आपके जीवन के तमाम अभाव,
दिक्कतें, व्याधियाँ, आंधियाँ और परेशानियाँ सब समाप्त हो जाए।
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
good-morning

(nextPage)

💕

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है
देर से जलता है, लेकिन जब जलता है,
तो फुल लाइट कर देता है।
“सुप्रभात”
आपका दिन शुभ मंगलमय हो

💕

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिल जाये उसे चाहना ख़ुशी है।”
‘यह धरती हरेक की जरुरत को पूरा कर सकती है,
लेकिन
किसी एक की भी लालच को नहीं‘
“सुप्रभात”
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
good-morning

❤ suprabhat suvichar, good morning images ❤

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमों में “जहान” होता है.
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

नई सुबह, नई किरणें, नई आशा, नई उम्मीदें
नए रास्ते, इन सबके साथ आपको दिल से
सुप्रभात

💕

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !

good-morning

(nextPage)

💕

❤ suprabhat suvichar sandesh, good morning images ❤

दिन महज दिन नहीं, सपनों को सच करने को मौका
ये महज एक दिन नहीं है, ये अपने सपनों को
सच करने का एक और मौका है।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !

💕

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

कल जो होगा, वो उम्मीद होगी
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती
एक आस, एक आस्था, एक विश्वास
यही है, एक अच्छे दिन की शुरूआत ।
प्रातः अभिनंदन । सुप्रभात

💕

उनके लिये सबेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात !
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

ज़िन्दगी हमेशा एक मौका देती है
सरल शब्दों में उसे आज कहते हैं।
सुप्रभात !

💕

कल से सीखें, आज के लिए जियें, कल के लिए उम्मीद करें ।
क्योंकि, आज है जो, वही सच है, कल जो होगा, वो उम्मीद होगी ।
सुप्रभात।
good-morning

(nextPage)

💕

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं
बल्कि आपकी मुस्कुराहट से दिन शुरु होना है ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !

💕

एक नया दिन, कामना है कि,
यह दिन आपके जीवन का सुनहरा दिन हो !
सुप्रभात !
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

किसी का भी उदय अचानक नहीं होता
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है और ऊपर उठता है
जिसमें धैर्य और तपस्या होती है
वही संसार को प्रकाशित करता है।
प्रातः वंदन … आपका दिन मंगलमय हो ।

💕

किरण चाहे सूर्य की हों या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं ।
सुप्रभात !
good-morning

❤ good morning quotes in hindi, good morning images ❤

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वह अपनी नींद से हो,
अहम से हो, वहम से हो या फिर सोये हुए जमीर से हो ।
प्रातः अभिनंदन । सुप्रभात !

💕

आप थोड़ी देर और सो सकते हैं और
असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !
good-morning

(nextPage)

💕

❤ सुप्रभात संदेश, 🌺 सुप्रभात संदेश 🌺 ❤

सुख, सुबह की तरह होता है,
जो माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है ।
सुप्रभात।

💕

बीता कल नहीं बदला जा सकता
पर आज का दिन अभी आपके हाथ में है,
सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो ।
good-morning

❤ प्रेरणादायक सुप्रभात संदेश, ❤

सफल होने का सीधा तरीका है
दूसरों से ज़्यादा मेहनत करो, दूसरों से ज़्यादा जानो और
दूसरों से कम उम्मीद रखो ।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो ।

💕

रूबरू मिलने का मौका हमेशा नहीं मिलता,
इसलिए शब्दों से छू लेता हूँ अपनों को ।
सुप्रभात । आपका दिन शुभ हो ।
good-morning

❤ सुप्रभात संदेश हिंदी ❤

हे प्रभु ! सबकी खुशी में हो मेरी खुशी
ऐसा मेरा नजरिया कर दो
सबके चेहरे पर एक छोटी सी खुशी ला सकूँ
तुम मुझे ऐसा जरिया कर दो ।
Good morning! आपका दिन मंगलमय हो ।

💕

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए ।
good-morning

(nextPage)

💕

❤ सुप्रभात संदेश बड़े अक्षरों में, गुलदस्ता ❤

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो ।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !

💕

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात !
good-morning

❤ फूल का गुलदस्ता, good morning images ❤

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।

💕

सुबह-सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है ।
हँस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो
तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !
good-morning


सुप्रभात-संदेश

❤ good morning photo | good morning image| suprabhat ❤

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है ।
गुड मार्निंग

💕

तम की घटाएँ छँट चुकी, देखो नया सबेरा है,
चिड़िया चहके, बयार भी महके, किरणों का बसेरा है।
उठ जाग मुसाफिर देर हुई, उम्मीदों ने तुम्हे घेरा है,
सपने पूरे कर लो अपने, कहता ये बसेरा है।
सुप्रभात।
सुप्रभात-संदेश
(nextPage)

💕

❤ suprabhat suvichar | गुड मॉर्निंग गुलदस्ता | सुप्रभात संदेश ❤

खिलखिलाती सुबह है
ताजगी भरा है सबेरा
फूलों और बहारों ने
रंग अपना है बिखेरा
बस इंतजार है
आपकी मुस्कुराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा ।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।

💕

लिख सकते हो भविष्य अपना, हाथों की लकीर हो तुम
कल फ़िर नयी सुबह होगी, खुशियों का चमन महकेगा
फ़िर अपनी रोशनी लेकर, आशा का सूरज चमकेगा
तुम उसी रोशनी को लेकर, पथ पर बढ़ते जाना
ग़म की अँधेरी गलियों के पार निकलते जाना ।
सुप्रभात-संदेश

❤ सुविचार | आपका दिन शुभ हो 🌿🌺💐🌺🌿 🙏🙏 🌞 सुप्रभात 🌞 ❤

सुप्रभात-संदेश

❤ suprabhat suvichar | positive सुप्रभात सुविचार | सुप्रभात संदेश ❤

 

सुप्रभात-संदेश

❤ good morning, namaskar, have a nice day ❤

 

सुप्रभात-संदेश
(nextPage)

💕

❤ guldasta , सुप्रभात संदेश, good morning image ❤

कभी न रुकना – कभी ना झुकना, राह भले पथरीली हो
चाहे पानी शोला उगले, चाहे आग भी गीली हो
तुम्हें तलाश है जिस मंजिल की, उसे तुम्हें ही पाना है
चट्टानों को तोड़-तोड़ कर, रस्ता नया बनाना है ।

💕

कठिनाई से क्यूं डरते हो, तुम ही आज, भविष्य भी तुम
तुम ही चाँद, सूरज भी तुम, तुम धरती और जल भी तुम
तुम ही धार हो, तुम किनार हो, तुम माझी और नाव हो तुम
लिख सकते हो भविष्य अपना, हाथों की लकीर हो तुम!

 

सुप्रभात-संदेश
 

Good Morning Message

 

सुप्रभात-संदेश-Good-Morning-Message-morning-whatsapp-status

जय श्री राधे कृष्ण 

Good Morning Message

सुप्रभात-संदेश

good morning quotes in hindi

सुप्रभात-संदेश
(nextPage)

💕

 

Good Morning Message

 

सुप्रभात-संदेश

Good Morning Message 

Good-Morning-ज्ञान

सुप्रभात संदेश

सुप्रभात-संदेश

❤  सुप्रभात संदेश  ❤

सुप्रभात-संदेश

Good Morning Message

सुप्रभात-संदेश
  

(getButton) #text=(Jane Mane Kavi) #icon=(link) #color=(#2339bd)(getButton) #text=(Hindi Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd)(getButton) #text=(Next Page) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!